मेवात में नूंह के नौ गावों के किसानों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए रोजका मेव में HSIDC का काम बंद करवा दिया। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर दस मई तक उनकी मांगें नहीं मानी गई… तो वे महापंचायत कर अगली रणनीति बनाने पर मजबूर होंगे। दरअसल, रोजका मेव गांव में आईएमटी के लिए नौ गांवों की सौलह सौ एकड़ ज़मीन एक्वायर की गई थी। सरकार ने शुरुआत में किसानों को सोलह लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया… लेकिन किसानों के धरने के बाद मुआवजा बढ़ाकर छियालिस लाख रुपये कर दिया गया था, लेकिन अब किसानों का आरोप है कि सरकार ने उनसे किए वादे पूरे नहीं किए हैं।

By admin