लोहारु के गांव पाजू गांव में पाला प्रभावित पाडित किसानों को बांटे गए मुआवजे में कथित तौर पर हुए घोटाले की जांच के लिए रविवार को जिला उपायुक्त ने दौरा किया और मामले की जांच की। जांच के दौरान जिला उपायुक्त ने पटवारी का तबादला भी कर दिया। जिला उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने ग्रामीणों को जांच में पारदर्शिता बरतने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा जताया। काबिलेगौर है कि 29 अप्रैल को भिवानी में ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से मुलाकात कर शिकायत की थी।