केंद्र में आरक्षण की मांग कर रही जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने दिल्ली में होने वाली अपनी रैली के लिए तैयारियां शुरु कर दी है। दिल्ली के जंतर मंतर पर रैली 10 मई को होने वाली है। रैली में समिति के राष्ट्रीय स्तर के जाट नेता शामिल होंगे। रैली की तैयारियों को लेकर हांसी में हिसार जिला कार्यकारिणी की एक बैठक बुलाई गई, बैठक की अगुवाई अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल छोत ने की। छोत ने कहा कि अगर उनकी मांग को नहीं माना जाता तो वो आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि करीब सौ सांसदों से मुलाकात कर उन्हें विश्वास में लिया गया है। सांसदों ने भरोसा दिया है कि वो बात को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी तक पहुंचाएंगे।