प्रदेश में एक ही तरह की खेती बार बार करने से भारी खतरा पैदा हो रहा है। कृषि वैज्ञानिको ने शोध में पाया की लगातार एक तरह की खेती करने से कृषि भूमि में खनिजो लवणों की भारी कमी आ रही है….जिसका असर पशुओं पर ज्यादा देखने को पड़ रहा है। पशुओ में कई तरह की बीमारियां हो रही है। प्रदेश की खेती से पैदा होने वाले इस खतरे का खुलासा किया हिसार के लाला लाजपत राय विश्वविधालय के वैज्ञानिको ने। जिसकी रिपोर्ट में पाया गया कि लगातार एक तरह की खेती करने से जमीन में जरुरी खनिज लवणों की कमी हो गई है। और उसी जमीन में पैदा घास और अनाज पशुओ को दिया जाता जिसकी वजह से पशु भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।