फ़रीदाबाद में बी.कॉम के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत से इलाक़े में सनसनी फैल गई। छात्र मनीष का शव सेक्टर अट्ठारह स्थित उसके घर की छत मिला। मनीष के सिर में गोली लगी हुई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और मौक़ा ए वारदात का मुआयना किया। बताया जा रहा है कि मनीष की बहन का रविवार को ही रिश्ता तय हुआ था और दोस्तों के साथ पार्टी मनाने बाहर गया था। देर रात लौटने के बाद मनीष छत पर जा कर सो गया… लेकिन सुबह छत से उसका शव मिला।