जींद में मिस्त्री की हत्या मामले में बवाल नही थम रहा है। लोगों ने मांग की है कि शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम करवाया जाए। लोगों का कहना है कि शव पर चोट के निशान पाए गए थे और शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नही की। इसी को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नही की गई तो आंदोलन करेंगे।