जाखल में मंडी की मुनीम एसोशिएशन के सदस्यों ने जाखल-चंडीगढ़ रोड पर दो घंटे तक जाम लगाए रखा। ये लोग ट्रक यूनियन के आधिकारीयों और प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इन लोगों का आरोप है कि ट्रक युनियन के प्रधान ने मंडी के एक मुनीम के साथ अभ्रद व्यवहार किया और उसके साथ मारपीट भी की। बाद में उपतहसीलदार थाना प्रभारी ने दोषियों को खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

By admin