इंडियन नेशनल लोकदल के राज्यसभा सांसद रणबीर गंगवा ने रेलवे घूसकांड में रेल मंत्री पवन बंसल के इस्तीफे की मांग की है। वे बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। रणबीर गंगवा ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार के कार्यकाल में रोजाना नए घोटाले हो रहे हैं। गंगवा ने कहा कि आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस का सफ़ाया कर देगी।