रोहतक के सुनारिया जेल में मोबाइल और सिम मिलने के मामले में गिरफ्तार डॉक्टर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया… जेल के डॉक्टर अरुण दलाल को जेल में क़ैदियों तक मोबाइल फ़ोन और सिम कार्ड पहुंचाने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। फरवरी में जेल से मोबाइल और भारी मात्रा में सिम बरामद हुए थे। पूछताछ में आरोपियों ने डॉक्टर का हाथ होने की बात कबूली थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल के डॉक्टर को कल शाम गिरफ्तार किया था।