हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने एक बार फिर विपक्ष का निशाना साधा है। हजकां-भाजपा गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कुलदीप शर्मा ने कहा कि हरियाणा का इतिहास रहा है कि आज तक कोई भी गठबंधन क़ामयाब नहीं हुआ अगर हुआ भी है तो वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया। शर्मा… पानीपत के सिवाह गांव में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।