सिरसा में लुटेरों ने डबवाली रोड पर एक पेट्रोल पंप को अपना निशाना बनाया। तड़के तीन बजे मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश युवक पंप पर तैनात कर्मचारी से क़रीब बारह हज़ार रुपये लूटकर फ़रार हो गए। लुटेरों ने कर्मचारी की गर्दन पर ब्लेड से हमला भी किया। घायल कर्मचारी ने बाक़ी साथियों को लूट की वारदात के बारे में सूचना दी और फिर पुलिस को ख़बर की गई। लूट की ये पूरी वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने लुटेरों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।