सिवानी मंडी के तहसील दफ़्तर से विजिलेंस की टीम ने एक पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी हवलदार, शराब का एक मामला निपटाने की एवज में पन्द्रह हज़ार रुपये रिश्वत मांग रहा था। पूरा मामला दस हज़ार में तय हुआ और हवलदार ने पैसों के लिए किकराल गांव के बलवान को तहसील में बुलाया। बलवान ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की और हवलदार को दस हज़ार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार करा दिया। पुलिस ने हवलदार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।