नारायणगढ़ में हत्या की वारदात से नाराज लोगों ने रोडवेज की दो बसें फूंक दी और हाई-वे पर जाम लगाया। यहां के सौंतली गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई। अट्ठाइस साल के जसविंदर का शव खेतों में पड़ा मिला। जसविंदर के घरवालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.। परिवारवालों का कहना है कि सूचना दिये जाने के काफी देर बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और इससे नाराज होकर इन लोगों ने नेशनल हाई-वे पर जाम लगा दिया। और रोडवेज की दो बसों में आग लगा दी। लोगों ने करीब पांच घंटे तक रोड जाम रखा। बाद में पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुंचे और परिवार को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने बताया कि पांच आरोपियों में से चार को अंबाला से गिरफ़्तार कर लिया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। जबकि पांचवां आरोपी अभी भी फ़रार है।