कलायत में रहने वाले ओमप्रकाश ने… जिसने मेहनत और अपनी सोच से खेती के क्षेत्र में कुछ ऐसा कर दिखाया कि लोग आज इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इस प्रगतिशील किसान ने करीब 10 फीट लंबा टमाटर का पौधा तैयार किया है। नीचे से लेकर ऊपर तक टमाटरों से लदे इस पौधे को देखने के लिए औमप्रकाश के खेत में लोगों का तांता लगा है। ओमप्रकाश के इन मीठे और सुन्दर टमाटरों को देखने के लिए खंड कृषि विकास अधिकारी डा.जगबीर लांबा भी यहां पंहुचे और किसान ओमप्रकाश को बधाई दी। इन्होंने यहां आकर किसानों को जागरूक होने की भी बात कही।