सज्जन कुमार को बरी किये जाने के विरोध में जगाधरी में सिख समुदाय के लोगों ने कांग्रेस सरकार का पूतला फूंका। लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। लोगों ने आरोप लगाया है कि सीबीआई ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। ना ही सही तरीके से जांच की है। जिससे केस कमजोर पड़ता गया। उन्होंने राष्ट्रपति और सरकार से मांग की है कि ऐेसे आरोपियों को कड़ी सजा दी जाये।