सिवानी मंडी में गेहूं के भंडारण के लिए जूट की जगह प्लास्टिक के कट्टों का प्रयोग किया जा रहा है। और इन कट्टों को उठाने के लिए हुकों के प्रयोग करने पर पाबंदी लगाई हुई है। लेकिन पाबंदी के बावजूद लेबर कट्टों को उठाने में हुकों का प्रयोग कर रही है। लिहाजा अधिकतर कट्टे उठाते वक्त ही फट रहें है। हुकों का प्रयोग करने से कट्टों में सुराख हो जाते हैं जिसकी वजह से अगर बारिश होती है गेंहू खराब होने की आशंका रहती है।