अंबाला में लुटेरों का आतंक जारी है। लुटेरे इस कदर बेख़ौफ़ हैं… कि वे सदर बाज़ार जैसे भीड़भाड़ इलाक़े में भी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं करते। बाज़ार में ख़रीददारी करने आए दंपति से मोटरसाइकिल सवार लुटेरे पैंतालीस हज़ार रुपये से भरा बैग छीनकर फ़रार हो गए। एयरफ़ोर्स से रिटायर्ड मनमोहन अपनी पत्नी के साथ बैंक से रुपये निकलवा कर लौटे थे। सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाक़े की नाकाबंदी कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।