पूर्व मंत्री ओमप्रकाश जैन और पूर्व सीपीएस जिलेराम शर्मा पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। ओपी जैन और जिले राम शर्मा का दिल्ली में पॉलिग्राफ टेस्ट आज होने की संभावना है। दोनों का कल ही पोलिग्राफ टेस्ट होना था..और दोनों सीबीआई की लैब पहुंच भी गए थे। लेकिन लंबे इंतजार के बाद दोनों का पोलीग्राफी टेस्ट नहीं हो पाया। वहीं इस मामले में एक आदमी का टैस्ट जरुर हुआ। गौरतलब है कि बारह अप्रैल को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने ओमप्रकाश जैन और जिलेराम शर्मा के पोलीग्राफी टेस्ट को मंजूरी दी थी।