कलायत के ढूंढवा गांव के लोगों ने शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है। गांव के लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए शराब के ठेके पर ताला लगा दिया। महिलाओं ने विरोध करते हुए ठेके के बाहर उपले तक बनाए। साथ ही लोगों ने ठेका ना हटाए जाने तक अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी भी दी। लोगों ने चेतावनी भी दी है कि आने वाले समय मे अगर कोई शख्स शराब की बोतल के साथ गांव में नजर आएगा तो महिला पंचायत उससे 11 हजार रूपए जुर्माना वसूलेगी। लोगों ने जल्द से जल्द गांव से शराब का ठेका हटाने की मांग की है।

By admin