कुरूक्षेत्र में कांट्रेक्ट फार्मिंग के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।  महुआखेडी गांव के किसानों ने कुरुक्षेत्र की वैष्णवी फर्म पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। किसानों ने जैविक हल्दी की खेती अनुबंध के आधार पर की थी। फर्म ने महंगा बीज और दवाईयां किसानो को बेची और एक साल तक उनसे खेती करवाई लेकिन जब फसल खरीदने का समय आया तो पीठ दिखाकर भाग गई। किसानों का आरोप है कि उसने लगभग सौ एकड़ की खेती करवाई लेकिन फसल किसी भी किसान से नही खरीदी।

By admin