पानीपत के निजामपुर गांव में रेड डालने आए बिजली कर्मचारियों को गांववालों ने बंधक बना लिया। क़रीब पांच घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। तब कहीं जाकर बिजली कर्मचारियों को छुड़ाया गया। गांववाले बिना बताए घरों में घुसने से नाराज़ लोगों ने बिजली निगम के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। महिलाओं ने बताया कि जिस वक़्त बिजली कर्मचारी रेड मारने आए थे उस वक़्त वे घरों में अकेली थी। गांववालों का ये भी आरोप है कि बिजली निगम के कर्मचारी एक प्राइवेट कार से गांव में घुसे थे और लोगों के पूछने पर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। फिलहाल, दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दे दी है।

By admin