पूंडरी की ढांड गौशाला में आग ने जमकर तांडव मचाया। गौशाला में लगी भयंकर आग में जलकर तीस गायों की मौत हो गई… जबकि कई आग की चपेट में आ गई। आग इतनी भीषण थी कि गौशाला में रखा साल भर का चारा भी जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौक़े पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग क़ाबू पाया। ढांड गौशाला में तक़रीबन आठ सौ गायों रखा गया है और आसपास की सबसे बड़ी गौशाला है।