गर्मी ने दस्तक क्या दी, की बिजली ने भी आंख मिचौली शुरु कर दी है. बिजली की किल्लत से जूझ रहे उचाना के भौंगरा गांव के लोग ने समस्या को दूर करने के लिए बिजली निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया, गांव वालों का कहना है कि लंबे वक्त से उन्हें बिजली ढंग से नसीब नहीं हो रही है, लिहाजा उनके कई काम नहीं हो पा रहे हैं। निगम के जेई कुलदीप नैन ने ग्रामीणों का जल्द ही समस्या को दूर करने का भरोसा जताया है।