रेल मंत्री पवन बंसल के मुद्दे पर बीजेपी ने कड़ा रूख अपना रखा है। रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए बीजेपी देश भर में प्रदर्शन कर रही है। चंडीगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीबीआई ऑफिस के बाहर प्रर्दशन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई है। वहीं खबर ये भी है पुलिस ने रेलवे घूस कांड में नौंवी गिरफ्तारी कर ली है। ये गिरफ्तारी अजय गर्ग की हुई है जिसे सेक्टर 22 से गिरफ्तार किया गया है।