रोहतक जेल में कैदियों और अफसरों की मिलीभगत से मोबाइल और सिमकार्ड पहुंचें हैं ये बयान मुख्यसंसदीय सचिव विनोद भ्याणा ने दिया। दरअसल रोहतक जेल से लगातार कैदियों से मोबाइल और सिमकार्ड मिलने का सिलसिला जारी है। फरवरी महिने में जेल से पाए गए मोबाइल के मामले मे जेल के ़डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है । इस सिलसिले मे डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद भी जेल से दो मोबाइल औऱ तीन सिम कार्ड बरामद हुए। आरोप ये भी है कि रोहतक जेल से कई बार व्यापारियों से फिरौती के लिए फोन भी किए गए। वहीं इस बारे में जेल अधिकारियों ने बात करने से भी मना कर दिया ।