रानियां के हारनी गांव के लोगों ने सरकारी स्कूल पर ताला जड़ दिया और दो दिन से बच्चों को स्कूल नही भेज रहें हैं। लोगों का कहना है कि अध्यापक बच्चों को ठीक ढंग से नही पढ़ाते। स्कूल में कुल सौ बच्चे हैं जबकि अध्यापक सिर्फ चार हैं। लोगों का आरोप है कि वो भी समय पर स्कूल नही पहुंच पाते। लोगों का ये भी आरोप है कि बच्चों की शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है और जब अध्यापकों से इस बारे में बात करतें हैं तो अध्यापक झगडें पर उतारू हो जाते हैं। ग्रामीणों के रोष के कारण गांव के बच्चे दो दिन से स्कूल नही जा रहें हैं। लोगों ने जहां समस्या का समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है वहीं अध्यापकों ने आरोपों को निराधार बताया है।