सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बन सके इसकों लेकर शिक्षा विभाग की कवायद जारी है, महकमे ने इस बाबत एक और कदम उठाया है, इस कदम से शिक्षकों की जिम्मेदारी भी तय हो गई है। दरअसल अध्यापकों को अब रोजाना डायरी लिखनी होगी, इस डायरी में स्कूल के हर शिक्षक को लिखना होगा कि उन्होंने क्लास में क्या करवाया, डायरी की जांच स्कूल के मुख्य अध्यापक नियमित रुप से करेंगे। अध्यापक महकमे के इस कदम को सराह तो रहे हैं, इसे काफी फायदेमंद भी बता रहे हैं, लेकिन उनका ये भी कहना है कि ये कारगर तभी साबित होगा जब डायरी की जांच रोज की जाए।