मई का महीना शुरु ही हुआ है की सूरज ने सितम ढहाना शुरु कर दिया है, मई के शुरुआती दिनों से ही आसमान से आग बरसना शुरु हो गई है. चिलचिलाती धूप से हरियाणा भी तप रहा है, झज्जर में भी गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। अभी से आलम ये है कि थोड़ा सा दिन चढ़ने के बाद लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, लोग निकलते भी हैं तो धूप से बचने के उन्हें जतन करने पड़ते हैं। लोग परेशान हैं, बाजारों में कूलर और ऐसी की दाम भी इतने बढ़ गए हैं कि उनकी पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं।

By admin