टोहाना में एक परिवार पर आईपीएल की खुमारी भारी पड़ी है। परिवार आईपीएल मैच का मजा ले रहा था तो पीछे से चोर उनके घर में हाथ साफ कर रहे थे। घटना भार्गव कालोनी की है। सुभाष कुमार परिवार के साथ मोहाली में बैंगलोर और पंजाब का मैच देखने गए थे तो पीछे से चोरों ने घर के ताले तोड़कर 35 तोले सोना और 25 हजार रूपये चोरी कर लिए।