विधायक जिलेराम शर्मा ने असन्ध क्षेत्र में हैपेटाईटिस-सी और बी से पीडि़त लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से पीडि़त लोगों के लिए मुफ्त ईलाज की सुविधा मुहैया करवाने की गुहार लगाई है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में हैपेटाईटिस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है…ऐसे में सरकार की और से बीपीएल परिवारों और एससी वर्ग के लिए इस बीमारी के मुफ्त ईलाज की घोषणा से प्रदेशभर के लाखों गरीब लोगों को फायदा पंहुचेगा। जिलेराम शर्मा करनाल में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।