पिल्लुखेड़ा के ईगराह गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके शव को कब्र से बाहर निकाला गया और अब दोबारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले दिनों गांव में एक मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए दोबारा पोस्टमार्टम की मांग की थी। अब शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

 

By admin