कोसली के उस्मापुर गांव में बिजली बोर्ड से गुस्साए लोगों ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया । ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड मे घुसकर तोड़फोड़ की ओर फाइलों को भी इधर उधर बिखेर दिया। हंगामे को देखते हुए एसडीएम मौके पर पहुचे और गांव वालों को समझाने लगे। गांव वालों ने रोड़ को भी जाम कर दिया। गांव वालों का कहना था कि काफी समय से बिजली की केबल बदलवाने की मांग की जा रही है लेकिन बिजली अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।