भारतीय किसान यूनियन की गेहू के बोनस को लेकर  महापंचायत शुरु हो गई है । ये पंचायत गोहाना के रुखी गाँव में है। इस पंचायत में हिस्सा लेने के लिए कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मण्डी से भारतीय किसान यूनियन का एक काफिला प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम चडूनि के साथ मौजूद हैं।गौरतलब है कि किसान बोनस की मांग को लेकर काफी समय से कड़ा रुख अपना रहे हैं। किसानों की दलील है की प्रदेश में इस बार गेहू की आवक कम हुई है और मौसम की मार भी किसानो ने झेली है। किसान इस बात पर भी अड़े है गेहू के उत्पादन पर लागत 1316 रूपये प्रति किवंटल आई है और यह लागत के आकंडे सरकारी है जो आर टी आई में उजागर हुए है। ऐसे में मात्र 1350 रूपये गेहू का भाव किसानो को बर्बाद कर देगा क्योंकि इसमें 263  रूपये प्रति किवंटल का घाटा किसानो को सहन करना पड़ रहा।

By admin