खरखौदा में लोग जान जोखिम में डाल नहरों में नहा रहे हैं. प्रशासन ने नहरों में नहाने पर पाबंदी लगा रखी है, बावजूद इसके स्थानीय लोग नहरों में जमकर डुबकी लगा रहे हैं। ना जान जाने का डर और ना ही कायदे कानून की परवाह, खरखौदा की नहरों में इन दिनों स्थानीय लोग जमकर डुबकी लगा रहे है, दिन भर बच्चे हों या बढ़े नहरों में छलांग लगाते, नहरों में नहाते देखे जा सकते हैं। नहरों में नहाने पर जिला प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है, लेकिन इसके बावजूद भी सरेआम ग्रामीण नहरों में कूद रहे हैं और नहा रहे हैं।

By admin