कुरूक्षेत्र के सैक्टर 17 में पूर्व डीएसपी के खेत में बैंगन का 8 का पौधा चर्चा का विषय बना हुआ है। जगदीश का कहना है कि इस के लिए उन्होंने युरिया का इस्तेमाल भी नही किया। साथ ही उनके खेत में लगी डेढ फुट की तोरी भी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। पूर्व डीएसपी का कहना है कि देसी खाद का प्रयोग करके कोई भी अच्छी फसल उगा सकता है।