सिरसा जिले में दिन दहाड़े चोरी और लूटपाट थमने का नाम नहीं ले रही है। पेट्रोल पंप के बाद अब सिरसा में बाइक सवार दो युवकों ने एक किसान से दो लाख अस्सी हजार रुपए लूट लिए। जीत सिंह नाम का शख्स कैनरा बैंक से कैश लेकर जा रहा था कि तभी बाइक सवार दो युवकों ने रुपया का थैला उससे छीन लिया और फरार हो गए। जीत सिंह ये रुपए आढ़ती को देने कपास मंडी जा रहा था