साइबर सिटी गुड़गांव में धडल्ले से चल रहे अवैध पीजी पर नकेल कसने के लिए हूडा विभाग ने कमर कस ली है। रिहायशी इलाकों में चल रहे गैरकानूनी पीजी के खिलाफ हूडा विभाग नोटिस जारी करने जा रहा है. हूडा प्रशासन ने गुड़गांव के सभी सेक्टरों में चल रहे हॉस्टलों और पीजी की लिस्ट जारी की है, इन्हें जल्द ही नोटिस दिए जाएंगे। हूडा विभाग के सर्कल एक की ओर से कराए गए सर्वे से खुलासा हुआ है कि शहर में करीब साढे चार सौ से ज्यादा अवैध पीजी चल रहे हैं, हांलाकि विभाग के सर्कल टू और निगम के इलाके को मिलाकर गुड़गांव में करीब दो हजार से ज्यादा अवैध पीजी की संख्या है।