उचाना में मार्केट कमेटी के दफ़्तर के पीछे रखी गेहूं की बोरियों में अचानक आग लग गई। आग से गेहूं की सत्तर बोरियां जलकर राख हो गई… सूचना मिलने के बाद फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौक़े पर पहुंची और कड़ी मशक़्क़त के बाद आप गर क़ाबू पाया। व्यापारी के मुताबिक़ उसका क़रीब पचास हज़ार रुपये का नुकसान हुआ है। अगर समय रहते इस आग पर क़ाबू ना पाया गया होता… तो लाखों रुपये का नुकसान हो सकता था।