प्रदेश में बलात्कार के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। नया मामला करनाल का है जहां नौंवी कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ अपहरण के बाद बलात्कार करने का आरोप है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच में भी बलात्कार की पुष्टी हुई है । दरअसल मामला बुधवार का है। लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी नाबालिक बेटी का अपहरण कर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया गया है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महज 12 घंटो में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।