पूंडरी के पबनावा गांव में पीडि़त दलित परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से करीब अस्सी लाख रुपए की सहायता राशि के चैक बांटे गए। गांव में अब हालात भी सुधरने लगे हैं, तनाव के बादल छट गए हैं। पूंडरी के पबनावा गांव में पीडित दलित परिवारों को डी सी चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री राहत कोष से करीब अस्सी लाख रुपए की सहायता राशि के चैक बांटे। बुधवार को अस्सी पीडि़त परिवारों को अस्सी अस्सी हजार रुपए और बाकी बचे दो परिवारों को 51 हजार और 41 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई। इसके अलावा पीडित परिवार को गेहूं भी बांटा गया। पूंडरी के पबनावा गांव में तेरह अप्रैल को अंतरजातीय विवाह को लेकर दो समुदायों में हुआ विवाद बवाल में बदल गया था, गांव के दलित परिवारों पर हमला हुआ था, जिसके चलते दलित परिवार गांव से पलायन कर गए थे। लेकिन अब हालात पटरी पर लौटते नजर आ रहे हैं।