बीते साल के मुकाबले इस साल तोशाम क्षेत्र में गेहूं का उत्पादन काफी कम रहा है। गेहूं के उत्पादन में आई इस कमी से किसानों और आढतियों को काफी नुकसान भी हुआ है. पिछले साल जहां तोशाम अनाज मंडी में गेहूं की खरीद से मार्केट कमेटी को करीब चालीस लाख रुपए की आमदनी हुई थी वहीं इस साल गेहूं खरीद से सिर्फ बाइस लाख के आसपास की आमदनी हो सकी। तोशाम अनाज मंडी में इस साल पैतीस फीसदी कम गेहूं की खरीद हुई है।