नगर निगम चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है, तारीख का ऐलान होते ही सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. चुनावी ताल ठोंकने वाले उम्मीदवारों के चेहरे खिल गए हैं और वो अपनी अपनी जीत की हुंकार भरने लगे हैं। जीत कैसे हासिल हो इसके लिए रणनीति भी होने लगी है। साफ सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की दुहाई दी जा रही है. सियासी बयानबाजी भी हो रही है. नगर निगम चुनाव को लेकर पानीपत प्रशासन भी तैयार है, पानीपत नगर निगम में चौबीस वार्ड हैं, जिनके दो लाख चौसठ हजार तीन सौ पैसठ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वोटिंग के लिए दो सौ चौतीस पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। चुनाव के लिए हर चार वार्ड पर असिटेंट रिटर्निंग ऑफिसर लगाए गए हैं, और इनके ऊपर एक रिटर्निंग अफसर लगाया गया है।