कनीना के सयाना गांव में गोत्र विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 3 मई कोसलिया गोत्र के लड़के ने साप गोत्र की लड़की के साथ शादी कर ली थी।जिसके बाद गांव के लोगों ने लड़के के परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया था। पीड़ित परिवार बार बार प्रशासन से इसकी शिकायत कर रहा था। और इसी को लेकर लोगों को समझाने के लिए वीरवार को एसडीएम और डीएसपी ने गांव का दौरा किया। लेकिन गांव वाले उल्टा एसडीएम और डीएसपी पर बरस पड़े और दोनों की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। हालांकि किसी को चोट तो नहीं आई है। डीएसपी के मुताबिक कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।