केंद्र में जाट आरक्षण की मांग को लेकर दिल्ली में रैली के लिए जा रहे जाटों ने बहादुरगढ़ नेशनल हाइवे दस पर जाम लगा दिया, करीब आधा घंटे तक लगे रहे इस जाम की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले होने वाली रैली में शामिल होने के लिए हरियाणा से काफी संख्या में जाट बिरादरी के लोग दिल्ली जा रहे थे, लेकिन उन्हें हरियाणा पुलिस ने दिल्ली में दाखिल होने से पहले ही रोक दिया, लिहाजा गुस्साए लोगों ने टिकरी बार्डर पर जाम लगा दिया. हांलाकि बाद में पुलिस ने दिल्ली जाने का रास्ता खोल दिया।