हांसी के रामायण गांव में 7 वीं कक्षा की छात्रा का छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया। आरोपी युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर छात्रा के भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद घायल भाई को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। वहीं मामले में पुलिस ने शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है… और मामले में कुछ भी कहने मना कर रही है।