जींद में जहर खाने से मां-बेटी की मौत हो गई। जहर खाने की वजह आपसी झगड़े को बताया जा रहा है। परिवार के मुखिया के मुताबिक मां-बेटी में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी। अनबन इतनी बढ़ गई कि दोनों ने गुस्से में आकर सल्फास की गोलियां खा ली। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत गई। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है जिनका आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।