नारनौल में एक छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। मोतीनगर निवासी हिमांशु वीरवार को स्कूल के बाद घर नहीं पहुंचा। जिसकी शिकायत पुलिस को की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर भड़के लोगों ने एसपी आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना है कि पिछले कई दिनों से उन्हे धमकी भरे फोन आ रहे थे। जिसकी शिकायत पुलिस को भी की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी को लेकर लोगों ने नारनौल-महेंद्रगढ़ मार्ग पर जाम भी लगा दिया।लोगों ने एसपी के घर पर तोड़फोड़ भी की।