पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, जिला योजनाकार विभाग और सोनीपत के रेवेन्यु विभाग को नोटिस जारी किया है. सोनीपत के सैदपुर गांव में नौ घरों को अधिग्रहण करने के सरकार के फैसले को लेकर दायर एक याचिका पर यह नोटिस जारी किया है. इन नौ घरों में से चार घरों के मालिकों ने अधिग्रहण का विरोध करते हुए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिक दायर की थी। याचिकर्ताओं के वकील दीपक बाल्यान के मुताबिक़ सरकार जिन मकानों का अधिग्रहण कर रही है वह मकान बहुत गरीब लोगों के हैं. जिस जमीन पर ये मकान बने हैं वह जमीन ग्राम पंचायत ने इन परिवारों को मकान बनाने के लिए दी थी.