उधर कुरुक्षेत्र में भी किसान सभा के सदस्यों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसान सभा के सदस्यों ने हुड्डा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका और स्वामी नाथन की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की। किसानों ने मांग की उन्हें गेंहू पर तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस दिया जाए, साथ ही गिरफ्तार किए गए किसानों को फौरन रिहा किया जाए।