सत्रह मई को प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का तावडू इलाके में दौरे को लेकर विधायक धर्मवीर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं और आधिकारियों के साथ के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने आजीविका योजना के बारे में जानकारी दी। इस योजना की शुरूआत के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तावडू आएंगे। ये योजना गरीबों को रोजगार के अवसर दिलाने और अपना काम शुरू करने के लिए मदद दी जाएगी।